HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हल्द्वानीः शहर में सामान्य होने लगे हालात, मुख्य सचिव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

हल्द्वानी के बनभूलपुरा के हिंसा प्रभावित क्षेत्र की स्थिति की जानकारी लेने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी नैनीताल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्थिति पर निरंतर सर्तकता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बनभूलपुरा थाने का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को आम जनता की सुरक्षा और शांति को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए कानून और व्यवस्था बनाए रखने हेतु कड़े निर्देश दिए।

शहर में हालात सामान्य

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा के बाद हल्द्वानी में स्थिति नियंत्रण में है और शहर में हालात सामान्य हैं। बनभूलपुरा के प्रभावित क्षेत्र के अलावा हल्द्वानी समेत अन्य इलाकों में ऐसी घटना ना हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीआईजी कुमाऊं, जिलाधिकारी नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य उच्च अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। जिसके बाद उन्होंने आम जनता की क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराहना की।

CS ने की जनता से अफवाहों से बचने की अपील

सीएस ने कहा कि स्थिति का जायजा ले लिया गया है। पूरी घटना पर सीएम खुद नजर बनाए हुए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जनता से अफवाहों से बचने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी अपील की।