HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सिरमौर, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के लिए सतर्क, जिला कार्यलय में विशेष बैठक

Published on:

Follow Us

दूसरे देशों से आने वालों के किए जा रहे आरटीपीसीआर टेस्ट, जिला के सभी अस्पतालों सहित प्रशासनिक अम्ला को एक्टिव होने के आदेश

 नहान: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला सिरमौर के स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दी है। अस्पतालों में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

सिरमौर, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के लिए सतर्क, जिला कार्यलय में विशेष बैठक

उपमण्डल दण्डाधिकारीयों को संबंधित खण्ड विकास अधिकारी के साथ सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड के इलाज से संबंधित सुविधाओं की जांच कर रिर्पोट 07 जनवरी तक भेजने के आदेश दिए, जिसके पश्चात मुख्यालय से जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम जाकर इन संस्थानों में स्वास्थ्य सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेगी, स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर व ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच कर आवश्यकता अनुसार उन्हें ठीक करवाने तथा स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध बैड संख्या को और बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

सिरमौर में फिलहाल ओमिक्रोन का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, नवम्बर 2021 से लेकर अभी तक 76 लोग दूसरे देशों से आए हैं जिनमें से 48 की कोविड जांच की जा चुकी है तथा शेष की जांच की जा रही है। सभी उपमण्डल दण्डाधिकारीयों को आदेश दिए की पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स को सक्रिय कर जिला में दूसरे देशों से प्रवेश करने वाले सभी लोगों की निगरानी करें और उनके आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना सुनिश्चित करें ताकि ओमिक्रोन को जिला में फैलने से रोका जा सके।

सिरमौर, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के लिए सतर्क, जिला कार्यलय में विशेष बैठक

लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाए और उनके सैंपल को दिल्ली भेजा जाए ताकि जिनोम सिक्वेन्सिंग का पता लगाया जा सके, अगर ऐसे लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो भी उन्हें एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में रखा जाए, बैठक में बताया गया कि बूस्टर डोज लगाने का कार्य जिला में 10 जनवरी से शुरू किया जाएगा ताकि लोगों को ओमिक्रोन के खतरे से बचाया जा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को जिला में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने तथा उपमण्डल दण्डाधिकारीयों को एक क्षेत्र में 5 या अधिक पॉजिटिव मामले आने पर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी स्वास्थ्य खण्डों में मास्क, रेगुलेटर आदि वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने को कहा है,

--advertisement--

बैठक में सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, उपमण्डल दण्डाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिलाई सुरेश सिंघा, उपमण्डल दण्डाधिकारी संगडाह डॉ विक्रम नेगी, उपमण्डल दण्डाधिकारी पच्छाद डॉ शशांक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल, प्रधानाचार्य डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन डॉ एन0 के0 महिंद्रू, जिला राजस्व अधिकारी नारायण चौहान, जिला निगरानी अधिकारी डॉ विनोद सांगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।