HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

राज्य स्तरीय U-14 हॉकी में सिरमौर बना विजेता, नघेता स्कूल के 4 छात्रों ने चमकाया स्कूल का नाम 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

पांवटा साहिब (संजीव कपूर) : जिला सिरमौर के आंज भोज के दुर्गम क्षेत्र नघेता स्कूल ने एक बार फिर अंडर 14 हॉकी प्रतियोगिता में सिरमौर के साथ अपने स्कूल नघेता का नाम भी चमकाया है। अभी हाल ही में सरकाघाट मंडी में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में एक बार फिर ...

विस्तार से पढ़ें:

पांवटा साहिब (संजीव कपूर) : जिला सिरमौर के आंज भोज के दुर्गम क्षेत्र नघेता स्कूल ने एक बार फिर अंडर 14 हॉकी प्रतियोगिता में सिरमौर के साथ अपने स्कूल नघेता का नाम भी चमकाया है। अभी हाल ही में सरकाघाट मंडी में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में एक बार फिर से सिरमौर का दबदबा रहा।

कड़े मुकाबले के बाद सिरमौर ने सेमीफाइनल में जिला कांगड़ा को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल में सिरमौर ने एक तरफा मैच 5-0 से जिला ऊना को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। जिससे सिरमौर की टीम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता की चार छात्राओं  स्नेहा, सीमा, वैष्णवी, प्रियंजलि  ने सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन छात्राओ का प्रदर्शन इतना शानदार रहा जिसके बलबूते इनमें से दो या तीन छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं।

गौरतलब है कि इस सत्र में नघेता विद्यालय से बीस खिलाड़ी विभिन्न खेलों में राज्य स्तर पर भाग ले रहे है। जिसका पूरा विद्यालय के कर्मठ DPE राजेश चौहान और उनकी टीम को जाता है जिनके नेतृत्व में इन बच्चों के खेलों  में निखार आया है। इन छात्राओं के विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य  दिलीप सिंह नेगी, SMC, तथा समस्त स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी।