15 फरवरी तक जिला में श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों का पंजीकरण करना होगा सुनिश्चित
नाहन: जिला सिरमौर में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ई- श्रम पंजीकरण योजना के अंतर्गत जिला को प्राप्त 161088 लक्ष्य में से अब तक 102266 श्रमिको को पंजीकृत किया गया है, जोकि लक्ष्य का 63 प्रतिशत है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 15 फरवरी तक जिला में श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि कोई भी कामगार, जो घर पर, आंगनवाड़ी वर्कर, मनरेगा, आशा वर्कर, मछली पालक, रेहड़ी वाले, छोटे दुकानदार, दुकानों में काम करने वाले श्रमिक, टैक्सी चालक, ऑटो रिक्शा चालक, बस ट्रक चालक व परिचालक, प्लंबर, कूड़ा कचरा उठाने वाले श्रमिक, बोझ उठाने वाले श्रमिक, खेतिहर किसान और इसी तरह किसी भी अन्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इस योजना के तहत योग्य है।
भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों के लिए सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान करने के लिए श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस पोर्टल के तहत देश व प्रदेश के श्रमिकों का एक राष्ट्रीय स्तर पर डेटाबेस तैयार किया जाना है, जिसके तहत सरकार श्रमिकों के लिए आगामी समय में बड़े स्तर पर योजनाएं बनाएगी और जो लोग श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएंगे, वह लोग आगामी समय में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
जो भी श्रमिक, जिन्होंने अपना ई पंजीकरण श्रम पोर्टल पर करवाया है, उन्हें श्रमिक कार्ड दिया जाएगा तथा इस कार्ड के बन जाने पर श्रमिक को दो लाख तक का दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलेगा। अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे 1 लाख रुपए का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, आने वाले समय में भारत सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए जो भी योजनाएं लागू की जाएगी वह श्रम कार्ड के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
बैठक में श्रम विभाग अधिकारी जितेंद्र बिंद्रा ने बताया कि पर पंजीकरण कराने हेतु केवल आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, जो आधार कार्ड के साथ लिंक हो, व सेविंग बैंक अकाउंट नंबर का होना आवश्यक है। श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए कामगार की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए और जो श्रमिक कर्मचारी राज्य बीमा निगम व कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ न लेते हो, वह इस योजना के लिए पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त पात्र व्यक्ति मेीतंउ.हवअ.पद पर स्वयं लॉगइन कर सकता है अथवा नजदीकी लोक मित्र केंद्र या सीएससी सेंटर में जाकर मुफ्त में अपना पंजीकरण करवा कर श्रम कार्ड प्राप्त कर सकता है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।