HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Sirmaur :  वामन द्वादशी मेला का आयोजन 15 से 17 सितम्बर तक

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Sirmaur : 17 सितम्बर को महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी नाहन- 29 अगस्त- वामन द्वादशी मेला आगामी 15 से 17 सितंबर 2024 तक सरांहा मे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी Sirmaur एल0 आर0 वर्मा ने आज जंज घर सरांहा में मेले के सफल आयोजन के ...

विस्तार से पढ़ें:

Sirmaur : 17 सितम्बर को महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी

नाहन- 29 अगस्त- वामन द्वादशी मेला आगामी 15 से 17 सितंबर 2024 तक सरांहा मे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी Sirmaur एल0 आर0 वर्मा ने आज जंज घर सरांहा में मेले के सफल आयोजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी

Sirmaur :  वामन द्वादशी मेला का आयोजन 15 से 17 सितम्बर तक

उन्होने बताया की मेला का शुभारंभ 15 सितम्बर को वामन भगवान की पारम्परिक पूजा अर्चना से होगा। इसके पश्चात वामन भगवान की मूर्तियों को पालकी में बिठाकर सरांहा बाजार में भ्रमण कराया जाएगा। शोभायात्रा के दौरान स्थानीय लोगो व अन्य दलां द्वारा अनेक प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी।

उन्होंने बताया की मेले के दौरान दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश व देश के अन्य राज्यों के पहलवानों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा की मेले के दौरान तीनों दिन सांस्कृतिक सध्याओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकारों को अधिमान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 17 सितम्बर को महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसमें रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर, मटका फोड़, मेहंदी इत्यादि प्रतियोगिताएँ प्रमुख हांगी।

Sirmaur :  वामन द्वादशी मेला का आयोजन 15 से 17 सितम्बर तक

उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं खण्ड विकास अधिकारी सरांहा को मेला क्षेत्र में उचित साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदेशनियां भी लगाई जाएगी जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Also read : Sirmaur के आशीष ने ऑपरेशन अलर्ट के दौरान अरुणाचल प्रदेश में पाई शहादत

उन्होने बताया की एसडीएम पच्छाद मेला अधिकारी तथा उप-मण्डल पुलिस अधिकारी राजगढ़, मेला पुलिस अधिकारी, जबकि तहसीलदार पच्छाद मेला मजिस्ट्रेट हांगे। इसके अतिरिक्त मेले के सफल आयोजन के लिए मेला प्रबन्धन उप समीतियां का गठन किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विधानसभा गंगू राम मुसाफिर के अतिरिक्त मेला समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे