DC Sirmaur ने सभी ग्रामवासियों से विशेष ग्राम सभा बैठकों में अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया
नाहन, 13 सितंबर : उपायुक्त Sirmaur सुमित खिम्टा ने बताया कि सिरमौर जिला के सभी विकास खण्ड की 259 ग्राम पंचायतों में 15 सितंबर, 2024 को विशेष ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जायेगा।
सुमित खिम्टा ने बताया कि इन ग्राम सभा बैठकों में गांव को खुले में शौच मुक्त व आदर्श गांव घोषित करना और सत्यापित गांवों के लिए प्रस्ताव पारित करना, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थियों की पहचान और मौजूदा शौचालयों की मरम्मत तथा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन यूनिट स्थापना व पृथक्करण शेड की स्थापना के लिए भूमि का चयन आदि मदों पर चर्चा की जाएगी।
Also Read : Sirmaur : किसान उत्पादक संगठन पंजीकरण व बीज, खाद, कीटनाशक के लाइसेंस बनवाएं
उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 राष्ट्रव्यापी स्तर पर मनाया जा रहा है जिसका उदेश्य समूचे देश में स्वच्छता में वृद्धि करना तथा सफाई रखने की आदतों को बढ़ावा देना है। हिमाचल प्रदेश में यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्तूबर, 2024 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि Sirmaur जिला की सभी ग्राम पंचायतों में गांवों व पंचायतों को शौच मुक्त व आदर्श गांव बनाने के लिए यह ग्राम सभा बैठक आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त सुमित खिम्टा ने सभी ग्राम वासियों से विशेष ग्राम सभा बैठकों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।