HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Sirmaur : सिरमौरी पारंपरिक परिधानों के सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ, डांगरू, ठोडा व मंदिरों के चिन्ह देंगे सिरमौरी संस्कृति को नई पहचान

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Sirmaur : जोगेंद्र हाब्बी व गोपाल हाब्बी के निर्देशन में कलाकार उकेर रहे डिजाइन

Sirmaur जिला की प्राचीन एवं पारंपरिक वेशभूषा एवं लोक नृत्य में प्रयोग किए जाने वाले पारंपरिक परिधानों को सुंदर व आकर्षक बनाने का कार्य आरंभ पिछले काफी समय से चल रहा है । यह कार्य उप तहसील पझोता के जांगल गांव में किया जा रहा है। हाब्बी मानसिंह कला केंद्र जांगल के संस्थापक जोगेंद्र सिंह हाब्बी ने  जानकारी देते हुए बताया कि  हाब्बी मानसिंह कला केंद्र में बिना किसी वित्तीय सहायता के स्वयंसेवी रूप से कलाकारों को प्रशिक्षण प्रदान करके लगभग पिछले दो महीनों से परिधानों पर कढ़ाई करने का कार्य प्रगति पर हैं। 

Sirmaur : सिरमौरी पारंपरिक परिधानों के सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ, डांगरू, ठोडा व मंदिरों के चिन्ह देंगे सिरमौरी संस्कृति को नई पहचान

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों के परिधानों की अपेक्षा Sirmaur जिला के पारंपरिक परिधान काफी सीधे सादे हैं। किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा आदि अन्य जिलों के परिधानों की सुंदरता में पिछले कई दशकों से काफी बदलाव आया है परंतु सिरमौर जिला में यहां के परिधानों की सुंदरता को बढ़ाने के प्रयास का अभाव रहा। परिधानों को आकर्षक बनाने की जरूरत को महसूस करते हुए जोगेंद्र हाब्बी द्वारा पारंपरिक तरीके से कढ़ाई करके परिधानों को और अधिक आकर्षक बनाने का कार्य आरंभ किया गया है।

परिधानों पर कढ़ाई के लिए डिजाइनिंग का कार्य उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित युवा कलाकार गोपाल हाब्बी द्वारा पद्मश्री विद्यानंद सरैक व जोगेंद्र हाब्बी के मार्गदर्शन में किया गया। गोपाल हाब्बी द्वारा परिधानों पर बनाई जाने वाली आकृतियों के मास्टर डिजाइन तैयार करके सांस्कृतिक दल के कलाकारों को प्रशिक्षण प्रदान कर उनसे पारंपरिक परिधानों पर कढ़ाई का कार्य करवाया जा रहा है।

Sirmaur : सिरमौरी पारंपरिक परिधानों के सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ, डांगरू, ठोडा व मंदिरों के चिन्ह देंगे सिरमौरी संस्कृति को नई पहचान

हाब्बी ने कहा कि पारंपरिक परिधानों के माध्यम् से भी Sirmaur की संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो इसलिए परिधानों पर सिरमौर जिला में विशेष पहचान रखने वाले डांगरा, ठोडा नृत्य, रिहाल्टी, देव पालकी, देव शिरगुल व देव परशुराम की मंदिर स्थलियों के चित्र आदि की आकृतियां को पारंपरिक तरीके से हाथ से कढ़ाई करके उकेरा जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस कार्य को आरंभ करने से पूर्व जब हाब्बी ने पद्मश्री विद्यानंद सरैक व संस्कृति के कई जानकारों व विद्वानों से भी चर्चा की तो सभी ने उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि यह कार्य अति आवश्यक है और इसे आपको जल्दी ही आरंभ करना चाहिए।हाब्बी ने बताया कि परिधानों के कुछ सेट तैयार हो जाने के बाद जल्द ही कला केंद्र में विद्वानों, कलाकारों व संस्कृति के जानकारों की एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

--advertisement--

Sirmaur : सिरमौरी पारंपरिक परिधानों के सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ, डांगरू, ठोडा व मंदिरों के चिन्ह देंगे सिरमौरी संस्कृति को नई पहचान

तैयार किए गए परिधानों के बारे में उनकी क्या राय है और इसमें सुधार की और अधिक कितनी गुंजाइश है। इस बारे में उनसे जानकारी प्राप्त की जाएगी तथा सिरमौर जिला के पारंपरिक परिधानों की मौलिकता को बरकरार रखते हुए और अधिक आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। जिससे Sirmaur की समृद्ध संस्कृति को परिधानों के माध्यम से भी नई पहचान मिलेगी।

Also Read : Sirmaur : राजपुर श्रीमद् भागवत कथा और लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन