HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Sirmaur : सुरक्षा जवानों के लिए नाहन, पांवटा व  शिलाई में भर्ती शिविर आयोजित होंगे

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Sirmaur : पदों के लिए आयु सीमा 19-40 वर्ष

नाहन, 08 नवम्बर : जिला रोजगार अधिकारी Sirmaur जगदीश कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज एसआइएस इंडिया लि0 शहतलाई बिलासपुर के 150 सिक्योरटी गार्ड पदों को भरने के लिए उप रोजगार कार्यालय राजगढ़, पांवटा साहिब व शिलाई में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Sirmaur : सुरक्षा जवानों के लिए नाहन, पांवटा व  शिलाई में भर्ती शिविर आयोजित होंगे

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए उप रोजगार कार्यालय, राजगढ़ में 18 नवम्बर, पांवटा साहिब में 19 नवम्बर तथा शिलाई में 20 नवम्बर,2024 को प्रातः 10 बजे से भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए आयु सीमा 19-40 वर्ष रखी गई है तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं व स्नातक है।

उन्होंने बताया कि चयनित सुरक्षा जवानों तथा सुपरवाइजर को प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों, बैंकों, मेडिकल कॉलेजों, मंदिरों व औद्योगिक इकाइयों आदि संस्थानों में तैनाती दी जाएगी। रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी  अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा व अनुभव प्रमाण-पत्र यदि हो तो अवश्य साथ लाएं।

Also read : Sirmaur : हिम ईरा से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी हो रही सुदृढ़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 
उन्होंने बताया कि  eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के  Online  पंजीकरण हेतु पोर्टल पर  Tutorial Video  भी डला हुआ है। जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण  Online के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

--advertisement--