HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Sirmaur पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में बरामद की अवैध कच्ची शराब

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Sirmaur : नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी 

Sirmaur पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में अवैध कच्ची शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Sirmaur पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में बरामद की अवैध कच्ची शराब

पहले मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति अमन, निवासी गांव सूरजपुर, पांवटा साहिब, जिला Sirmaur के कब्जे से अवैध रूप से निर्मित 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की। 

दूसरे मामले में पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर रवि कुमार, निवासी गांव पुरुवाला, कांशीपुर, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के कब्जे से उसकी गौशाला में रखी अवैध रूप से निर्मित 6 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

तीसरे मामले में पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम ने अमरजीत सिंह, निवासी निहालगढ, पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रिहायशी मकान में बनी पशुशाला में दबिश देकर तलाशी ली गई तथा तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने अमरजीत सिंह, उपरोक्त के कब्जे से अवैध रूप से निर्मित 7 लीटर लीटर कच्ची शराब बरामद की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also Read : Sirmaur : तीन दिवसीय बिशू मेला सरी संपन्न, शिरगुल महाराज के नाम पर लगता है मेला

--advertisement--

इसके अतिरिक्त पुलिस थाना संगड़ाह की पुलिस टीम ने प्रभारी, पुलिस थाना संगड़ाह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति कल्याण सिह निवासी गांव दबोली डाकघर अंधेरी, संगड़ाह जिला सिरमौर के कब्जे अवैध रूप से निर्मित 5 लीटर लीटर कच्ची शराब बरामद की। लिहाजा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।