Sirmaur Police ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स रैंकिंग में प्राप्त किया प्रथम स्थान

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Sirmaur Police : पांवटा साहिब, श्री रेणुका जी, माजरा, शिलाई और महिला थाना नाहन ने टॉप 5 में स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया

Sirmaur पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यक्षमता और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, शिमला द्वारा जारी CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल जिले की पुलिसिंग व्यवस्था की मजबूती को दर्शाती है, बल्कि तकनीक के माध्यम से जनता को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।

CCTNS, भारत सरकार की एक राष्ट्रीय परियोजना है, जिसे वर्ष 2009 में शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य देशभर में पुलिसिंग को एकीकृत करते हुए अपराध की निगरानी, रिकॉर्ड संधारण और अंतरराज्यीय जानकारी साझा करने की प्रणाली विकसित करना है। यह प्रणाली पुलिस थानों में कार्यों के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देती है, जिससे न केवल कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आती है, बल्कि अपराधियों पर भी प्रभावी निगरानी रखी जा सकती है।

राज्य स्तरीय मूल्यांकन में जिले के पांवटा साहिब, श्री रेणुका जी, माजरा, शिलाई और महिला थाना नाहन जैसे प्रमुख पुलिस थानों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में टॉप 5 में स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक Sirmaur द्वारा संबंधित थानों के CCTNS नोडल अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी गई।

इन सम्मानित अधिकारी-कर्मचारी में थाना पांवटा साहिब से विनाक्षी, अजय, थाना श्री रेणुका जी से  आरक्षी अमित, मुख्य आरक्षी किरण, थाना माजरा से आरक्षी अनिल, मुख्य आरक्षी रुचि शामिल है। 

एसपी निश्चिन्त सिंह नेगी ने कहा कि “यह सफलता टीमवर्क, प्रतिबद्धता और आधुनिक तकनीक के समुचित उपयोग का परिणाम है। यह जिले की पुलिसिंग को और अधिक सशक्त एवं उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक उपलब्धि है।”

Leave a Comment