HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Sirmaur : शहीद आशीष कुमार पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Sirmaur : जुड़वा भाई रोहित और राहुल ने छोटे भाई आशीष को मुखाग्नि दी Sirmaur के गिरीपार क्षेत्र के आंजभोज के भरली गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के  25 वर्षीय वीर सपूत आशीष कुमार ने देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया है। मंगलवार को अरुणाचल ...

विस्तार से पढ़ें:

Sirmaur : जुड़वा भाई रोहित और राहुल ने छोटे भाई आशीष को मुखाग्नि दी

Sirmaur के गिरीपार क्षेत्र के आंजभोज के भरली गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के  25 वर्षीय वीर सपूत आशीष कुमार ने देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया है।

Sirmaur : शहीद आशीष कुमार पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई 

मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑपरेशन अलर्ट’ के दौरान शहीद हुआ बेटा आशीष कुमार वीरवार को पंचतत्व में विलीन हो गया।  जुड़वा भाई रोहित और राहुल ने छोटे भाई आशीष को मुखाग्नि दी।

वहीं बड़ी बहन पूजा दूर से ही टकटकी लगाए निहारती रही। सेना के जवानों ने बूढी मां के हाथों में जब तिरंगा सौंपा तो पूरे मोक्षधाम में पल भर के लिए सन्नाटा सा पसर गया। मां ने इसके बाद शहीद आशीष शर्मा अमर रहे के नारे लगाए, जिससे पूरा मोक्षधाम गूंज उठा।

Sirmaur : शहीद आशीष कुमार पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई 

भारी बारिश और तूफान के बावजूद भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब और शिलाई इकाई के पदाधिकारी, सदस्य और सैकड़ों लोग अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए डटे रहे। जैसे ही पार्थिव देह गांव पहुंची, चारों तरफ चीखें और रोने की आवाजें गूंज उठीं।

Also Read : Sirmaur के आशीष ने ऑपरेशन अलर्ट के दौरान अरुणाचल प्रदेश में पाई शहादत

बता दें कि आशीष का जन्म 14 मार्च 1999 को हुआ था। आशीष कुमार, 19 ग्रेनेडियर बटालियन के अधीन अरुणाचल प्रदेश में सेवारत थे। करीब 6 साल पहले उन्होंने भारतीय सेना में भर्ती होकर अपने सपने को साकार किया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now