HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Sirmaur : कालाअंब-त्रिलोकपुर मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने कुचले चार लोग, एक गंभीर घायल, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

By Sandhya Kashyap

Updated on:

Summary

Sirmaur : हादसे में घायल अमित की टाँगे बुरी तरह कुचली गई    Sirmaur : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब-त्रिलोकपुर रोड जोहड़ों वैरव दवा फैक्ट्री के समीप शुक्रवार की सुबह 8:50 पर बड़ा हादसा हुआ। वैरव चौक पर खड़े करीब एक दर्जन लोगों की ओर बेकाबू ट्रक संख्या (HR 65 ए 55555) ...

विस्तार से पढ़ें:

Sirmaur : हादसे में घायल अमित की टाँगे बुरी तरह कुचली गई   

Sirmaur : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब-त्रिलोकपुर रोड जोहड़ों वैरव दवा फैक्ट्री के समीप शुक्रवार की सुबह 8:50 पर बड़ा हादसा हुआ। वैरव चौक पर खड़े करीब एक दर्जन लोगों की ओर बेकाबू ट्रक संख्या (HR 65 ए 55555) बड़ी तेजी से आया। ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मारी, मगर इस बेकाबू ट्रक की चपेट में चार लोग आ गए। जिसमें कुरुक्षेत्र निवासी रजत कुमार, राजस्थान निवासी सुभाष, कांगड़ा निवासी सुशील तथा नाहन निवासी अमित चौहान बताए गए हैं। 

Sirmaur : कालाअंब-त्रिलोकपुर मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने कुचले चार लोग, एक गंभीर घायल, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 9 बजे की है। फैक्ट्री में काम करने वाले कामगार वैरव दवा फैक्ट्री चौक पर काम पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मुख्य रोड से आते हुए बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मारते हुए चार कामगारों को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में नाहन निवासी अमित की टांग ट्राला के नीचे आ जाने से बुरी तरह कुचली गई। जिसके बाद बेकाबू ट्रक सड़क के साथ लगते नाले में जा गिरा। घायल अमित को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस बड़े ट्रक के नीचे दो मोटरसाइकिल भी कुचली गई।

Sirmaur : कालाअंब-त्रिलोकपुर मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने कुचले चार लोग, एक गंभीर घायल, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

घटना के बाद इसकी जानकारी कालाअंब थाना पुलिस को दी गई। कालाअंब थाना के इंचार्ज एडिशनल एसएचओ भागीरथ शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुए चंबा निवासी चालक का मेडिकल भी करवाया है।

Also Read : Sirmaur पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में बरामद की अवैध कच्ची शराब

दुर्घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के द्वारा मामला अंतर्गत धारा 281, 125 ए आईपीसी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला के एसएसपी रमन कुमार मीणा ने खबर की पुष्टि की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now