Sirmaur : उप प्राचार्य प्रो० टी एस चौहान ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
Sirmaur जनपद के गिरीपार क्षेत्र के आंज भोज इलाके में स्थित राजकीय महाविद्यालय भरली में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य प्रो० टी एस चौहान द्वारा की गई।
हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो० कांता चौहान ने बच्चों को मातृभाषा हिंदी के प्रति प्रेरित करते हुए बताया कि यह भाषा हमें अपनी जड़ों , संस्कारों और संस्कृति से जोड़ती है। इसका वर्चस्व स्थापित करने के लिए हमें अपने व्यवहार में लाना होगा और भावनात्मक रूप से इसके साथ जुड़ना होगा।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध लेखन, भाषण और कविता पाठ प्रमुख थी। निबंध लेखन में प्रियांशी बीए तृतीय वर्ष- प्रथम, साक्षी बीए तृतीय वर्ष-द्वितीय व तनिष्का बीए द्वितीय वर्ष- तृतीय स्थान पर रही।
भाषण प्रतियोगिता में सोनिका बीए तृतीय वर्ष – प्रथम, रिया बीए प्रथम वर्ष – द्वितीय व साक्षी बीए तृतीय वर्ष – तृतीय स्थान पर रही। कविता पाठ में वंशिका बीए तृतीय वर्ष – प्रथम, कृतिका बीए तृतीय वर्ष – द्वितीय व साक्षी बीए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल के रूप में प्रो० कांता चौहान और प्रो० सुशील कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Also Read : Sirmaur की 259 पंचायतों में 15 सितंबर को होगी विशेष ग्राम सभा
मंच संचालन बीए तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शैक्षिक व गैर शैक्षिक वर्ग के सभी सदस्य मौजूद रहे।