HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Sirmaur : पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने किया गिरिपार के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Sirmaur : बीते दिनों मलबे में दबने से एक आदमी की घराट के अंदर दबने से हो गई थी मौत Sirmaur जनपद के आंज- भोज क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्र का पूर्व हिमाचल सरकार में मंत्री रहे सुखराम चौधरी दौरा किया। जिससे दाना खाला बादल फटने जैसे हालात हुए थे। ...

विस्तार से पढ़ें:

Sirmaur : बीते दिनों मलबे में दबने से एक आदमी की घराट के अंदर दबने से हो गई थी मौत

Sirmaur जनपद के आंज- भोज क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्र का पूर्व हिमाचल सरकार में मंत्री रहे सुखराम चौधरी दौरा किया। जिससे दाना खाला बादल फटने जैसे हालात हुए थे। उन्होंने अम्बोया खड़, और हटवाल, खड़ में 5 घराट का दौरा भी किया जहां बीते दिनों मलबे में दबने से एक आदमी की घराट के अंदर दबने से मौत हो गई थी ।

Sirmaur : पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने किया गिरिपार के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा

उन्होंने बताया कि राजपुर पंचायत के दाना गाँव जिस प्रकार बादल फटने से पूरा दाना गाँव को खतरा बना हुआ है जिससे रोड, पीने का पानी, बिजली की सप्लाई सब कुछ बंद हो गया था। जिससे लोगो को बहुत परेशानी हो रही है। सुखराम चौधरी ने वहां जाकर लोगो को आश्वासन दिलाया कि आपको हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी और  प्रशासन से भी बात की और तत्काल प्रभाव से हर संभव प्रयास और  जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की बात कही। 

Sirmaur : पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने किया गिरिपार के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा

पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित सभी सड़कों को जल्द दुरुस्त करने को भी विभाग को कहा ताकि लोगो को कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने जल शक्ति विभाग को भी जल्द पीने के पानी की पाइप लाइनों को दुरुस्त करने के आदेश दिए और कहा कि आंजभोज के क्षेत्र वासियों को पीने के पानी और बिजली की समस्या का जल्द समाधान करने को कहा गया। मृतक के परिवार वालों को भी इस दुख की घड़ी को सहन करने का दिलासा दिया और सरकार से  हर संभव मदद दिलवाने की भी बात कही। 

Also read : Sirmaur में आयुष्मान भारत योजना से 26068 लोगों को लगभग 35 करोड़ 65 लाख रुपये का मिला स्वास्थ्य लाभ

Sirmaur : पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने किया गिरिपार के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा