HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Sirmaur : घर में घुसा भालू, बुजुर्ग महिला को किया बुरी तरह जख्मी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Sirmaur : कई ग्रामीणों पर पहले भी हमला कर चुके हैं हमला

Sirmaur : पच्छाद उपमंडल की नारग उप तहसील के बड़ा बजेड गांव में वीरवार देर रात को एक भालू ग्रामीण के घर में घुस गया। जहां पर भालू ने एक बुजुर्ग महिला को घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, भालू गांव में मक्की की फसल को खाने आया था। इसी दौरान वह खेत के साथ ही बड़ा बजेड गांव के एक घर में जा पहुंचा, जहां पर कमरे में सोई हुए बुजुर्ग महिला कलावती पत्नी स्वर्गीय संतराम निवासी बड़ा बजेड डाकघर सरसु उप तहसील नारग, Sirmaur पर हमला कर उन्हें बुरी तरह लहूलुहान कर दिया।

Sirmaur : घर में घुसा भालू, बुजुर्ग महिला को किया बुरी तरह जख्मी

बुजुर्ग के चिल्लाने पर उसके परिजन कमरे में पहुंचे तथा उन्होंने भालू को भगाया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने दो भालू को करीब 9:00 बजे गांव की सड़क पर चहल कदमी करते हुए देखा। जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों भालुओं को जंगल की तरफ भगाया।

बता दें कि इस क्षेत्र में भारी संख्या में जंगली जानवर पाए जाते हैं। जो अब तक कई ग्रामीणों पर पहले भी हमला कर चुके हैं।

Also Read : फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के सत्यापन में अपना पूर्ण सहयोग दें : DC Sirmaur

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sirmaur : नारग वन परिक्षेत्र के कार्यवाहक रेंज ऑफिसर दिनेश और वन रक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि भालू ने देर रात महिला के घर में पहुंच कर उन्हें घायल कर दिया। महिला का सोलन अस्पताल में चल रहा है। महिला के उपचार में जो भी खर्च होगा, वन विभाग के नियमों के अनुसार विभाग उसकी अदाईगी करेगा। इसके साथ ही घायल महिला के परिजनों को प्रदेश सरकार से मिलने वाली सहायता भी दी जाएगी।

--advertisement--