HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Sirmaur : आंज भोज के राजपुर में भारी बारिश के कारण दाना के समीप  मारसीद्ध देवता का मंदिर बहा 

By Sandhya Kashyap

Updated on:

Summary

Sirmaur : सोशल मीडिया में फैली बादल फटने की घटना को अफवाह को एसडीएम ने नकारा  Sirmaur जनपद के गिरीपार क्षेत्र में रविवार रात भारी बारिश हुई है जिसके कारण राजपुर पंचायत के दाना खाले में पंजुब्बल के नजदीक बने मारसीद्ध देवता का मंदिर मलबे में दब गया है जबकि राजपुर कुलथिना ...

विस्तार से पढ़ें:

Sirmaur : सोशल मीडिया में फैली बादल फटने की घटना को अफवाह को एसडीएम ने नकारा 

Sirmaur जनपद के गिरीपार क्षेत्र में रविवार रात भारी बारिश हुई है जिसके कारण राजपुर पंचायत के दाना खाले में पंजुब्बल के नजदीक बने मारसीद्ध देवता का मंदिर मलबे में दब गया है जबकि राजपुर कुलथिना मार्ग पर पीने के पानी स्कीम टूट गई है। इस मंदिर में लोग अपने दुधारू पशुओं की देखरेख के लिए पूजा करते हैं और हर रविवार यहां भारी भीड़ लगती थी।

Sirmaur : आंज भोज के राजपुर में भारी बारिश के कारण दाना के समीप  मारसीद्ध देवता का मंदिर बहा 

खाले में भारी पानी आने के कारण  साथ लगते लोगों के घरों और जमीन को खतरा पैदा हो गया है। हालांकि सोशल मीडिया ने इसको बादल फटने की घटना बताया है जबकि मौके पर बादल फटने जैसी कोई भी घटना नजर नहीं आ रही है। इस खाले मे बजरी बहुत है जिस कारण पानी का बहाव अधिक हो जाता है।

Also Read : Sirmaur जिला में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 4 हजार 128 महिलाएं लाभान्वित

खाले में राजपुर के लिए लगभग 7 फुट सिंचाई की पुल बना हुआ है जिसको कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है।

Sirmaur : आंज भोज के राजपुर में भारी बारिश के कारण दाना के समीप  मारसीद्ध देवता का मंदिर बहा 

उधर इस मामले में एसडीएम पांवटा साहिब ने बताया कि उन्होने मौके पर नायब तहसीलदार को तलब किया था बादल फटने जैसी कोई भी घटना नही पाई गई है। 

उधर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार पांवटा साहिब मोहम्मद ने बताया कि मौके पर बादल फटने जैसी कोई भी घटना नहीं पाई गई है। साथ लगते गांवों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है ना ही कोई जानमाल नुकसान हुआ है। यह केवल भारी बारिश के कारण हुआ है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now