Sirmaur : आंज-भोज की 11 पंचायत के लोग रहते हैं राजपुर गांव में
Sirmaur जनपद के आंज- भोज क्षेत्र के राजपुर आज से शाहिद समीर मेमोरियल वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता हो रही है। इस टूर्नामेंट को स्पोर्ट्स क्लब राजपुर करवा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रखना है। ताकि वो खुद को स्वस्थ और फिट रखकर भारतीय सेनाओं में शामिल कर सके।
इसी का परिणाम है हाल में ही इस छोटे से मैदान से ही इसी क्षेत्र के नौजवान खिलाड़ी भारतीय सेना में निखिल चौहान, केशव चौहान, प्रियांशु चौहान, दिशांत चौहान, आदर्श चौहान शामिल हो चुके हैं।
बता दे कि राजपुर गांव पूरे आंज-भोज की 11 पंचायत को लोग रहते हैं। जिसमें कुछ स्थानीय युवाओं और अन्य पंचायतों से बसे लोगों में बॉलीबॉल प्रेमी , बबलू चौहान, विनोद चौहान, भरत चौहान ने खेलना शुरू किया था। जिसमें उन्होंने स्थानीय युवकों को इस खेल के लिए प्रेरित किया।
आज के दौर में यहां शाम के वक्त घर के कामों से फुर्सत पाकर आते है। इसके बाद शहीद समीर के नाम पर राजपुर स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना की गईं। जिसमें आज पूरे सिरमौर जिले की लगभग 30 टीमें भाग ले रही है। इसके पहले आज तक यहां इस प्रकार के स्पोर्ट्स क्लब स्थापना नहीं हुई थी जो युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर सके। शिक्षक संजय तोमर और अन्य लोगों लोगों के मार्गदर्शन से आज यह प्रतियोगिता पूरे जिले में प्रचलित है।
Also read : Sirmaur : 5वीं शहीद समीर मेमोरियल वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित, 30 टीमें लेंगी हिस्सा