HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Sirmaur में आयुष्मान भारत योजना से 26068 लोगों को लगभग 35 करोड़ 65 लाख रुपये का मिला स्वास्थ्य लाभ

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Sirmaur : स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है आयुष्मान भारत पखवाड़ा नाहन, 27 सितंबर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के छः साल पूर्ण होने के उपलक्ष पर Sirmaur जिला में स्वास्थ्य ...

विस्तार से पढ़ें:

Sirmaur : स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है आयुष्मान भारत पखवाड़ा

नाहन, 27 सितंबर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के छः साल पूर्ण होने के उपलक्ष पर Sirmaur जिला में स्वास्थ्य विभाग 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाडे का आयोजन कर रहा है जिसके तहत जिला की सभी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

Sirmaur में आयुष्मान भारत योजना से 26068 लोगों को लगभग 35 करोड़ 65 लाख रुपये का मिला स्वास्थ्य लाभ

उन्होंने बताया कि Sirmaur में आयुष्मान भारत योजना में एक लाख दो हजार पांच सौ सतरह (102517) लोग पंजीकृत हो चुके है। जिला में अब तक पैंतीस करोड़ चौंसठ लाख नवासी हजार नौ सौ उनसठ रुपए से छब्बीस हजार अडसठ लोग लाभान्वित हुए है। उन्होंने बताया कि जिला Sirmaur में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 15 अस्पताल पंजीकृत है, जिसमें 6 सरकारी व 9 निजी अस्पताल शामिल है।

आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा यानी निशुल्क स्वास्थ्य लाभ का प्रावधान है तथा इस योजना के तहत सभी तरह की गंभीर बीमारियों सहित 1800 तरह की बीमारियां कवर की जा रही है।

Also read : DC Sirmaur ने कफोटा में लगने वाले रोजगार मेले में बढ़ चढ़कर भाग लेने का युवाओं से किया आग्रह 

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अन्तर्गत आयुष्मान भारत अकाउंट बनाये जा रहे है। इस योजना के तीन मुख्य बिन्दु – आभा, स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री व हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री शामिल है। ये योजनाएं अस्पतालों के डिजिटल स्वास्थ्य समाधानों को एक दूसरे से जोडेगी तथा साथ ही अस्पतालों की प्रक्रियाएं भी सरल होंगी व लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।

उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपने आधार कार्ड से अपना हेल्थ अकाउंट बनवा सकते है ताकि उनकी स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां इस हेल्थ अकाउंट में हर समय प्रदर्शित रह सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now