Sirmaur : 20 प्रतिशत बढ़ा छोगटाली विद्यालय का विद्यार्थी नामांकन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Sirmaur : अभिभावकों का बढ़ रहा विद्यालय को लेकर विश्वास 

जहाँ हिमाचल प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या निरंतर कम होने के कारण कहीं विद्यालय बंद हो रहे हैं तो कहीं शिक्षकों के विभिन्न पदों को समाप्त किया जा रहा हैं । वहीं Sirmaur जिला के पच्छाद चुनाव क्षेत्र के दूरदराज के  विद्यालय छोग टाली में इस वर्ष नए विद्यार्थियों का नामांकन 20% से अधिक बढ़ा हैं।  

जानकारी के अनुसार खास बात यह रही कि इसी विद्यालय में कार्यरत प्रशिक्षित कला स्नातक शिक्षक राजू राम शर्मा सहित चार अन्य अभिभावकों ने निजी विद्यालय से अपने बच्चों को इस सरकारी विद्यालय में दाखिल करवाया। अभिभावक राजू राम शर्मा ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली में सभी विषयों के अनुभवी एवं सुशिक्षित शिक्षक जहां शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं

वहीं इस विद्यालय की सह शैक्षणिक गतिविधियां जैसे खेल कूद , सांस्कृतिक समारोह, सुंदर पुस्तकालय , स्वास्थ्य शिक्षा, कंप्यूटर तथा विज्ञान की प्रयोगशालाएं तथा प्रतिवर्ष उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आयोजित होने वाले शैक्षणिक भ्रमण जैसी अनेकों ऐसी सुविधाएं हैं जो  विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को अपनी और आकर्षित कर रही हैं।

 विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि सभी स्टाफ सदस्यों की कड़ी मेहनत तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सक्रिय सहयोग से सड़क सुविधा से दूर स्थित   इस विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक तथा सहशैक्षणिक माहौल तैयार करने में हम सफल हुए हैं जिसके कारण अभिभावकों का विश्वास बढ़ता जा रहा हैं । यदि प्रधानाचार्य सहित प्रवक्ताओं के रिक्त पद  इसी माह भर दिए जायेंगे हैं तो आशा हैं कि दस जमा दो कक्षाओं में भी नामांकन अवश्य बढ़ेगा।

विद्यालय की संरक्षक तथा पच्छाद चुनाव क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप , ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर ,जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान आदि स्थानीय प्रतिनिधियों ने विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत वर्षों से छोग टाली विद्यालय में आधारभूत सुविधा सृजन करने तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयास  अद्वितीय एवं सराहनीय हैं

Leave a Comment