Sirmaur : सीमा कन्याल की अध्यक्षता में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Sirmaur : 86 पुरानें तथा वर्तमान मदों सहित 15वां वितायोग 2025-26 की शैल्फ के अनुमोदन पर चर्चा

नाहन, 13, फरवरी : जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल ने आज जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि और जिला के अधिकारियों के मिलकर कार्य करने से विकास कार्यो के निष्पादन में तेजी आएगी तथा अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा और निश्चित अवधि में कार्य भी पूर्ण होंगे।

उन्होंने कहा कि जिन कार्यों अथवा मामलों में वित्तीय व्यय बहुत आंशिक है उनका निपटारा समय पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिषद की यह बैठकें जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण है, अधिकारियों की उपस्थिति से ही वास्तविक रूप से योजनाएं धरातल पर उतरेंगी।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी Sirmaur एल. आर. वर्मा, जिला परिषद के सदस्य, विभिन्न खंड विकास अधिकारी, लोक निर्माण, जल शक्ति, बिजली, कृषि, बागवानी, शिक्षा आदि विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में लगभग 86 पुरानें तथा वर्तमान मदों सहित 15वां वितायोग की वर्ष 2025-26 की शैल्फ के अनुमोदन पर चर्चा की गई। इन मदों के तहत अधिकतर कार्य शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क तथा पेयजल, सुविधा आदि से सम्बन्धित रहे।

बैठक में सदस्यों द्वारा रखे गये मदों पर क्रमवार चर्चा की गई तथा अधिकांश मदों पर संबंधित विभागों द्वारा कृत कार्य पर सहमति बनी। जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, पृथ्वीराज, ओम प्रकाश, सरवन कुमार, नीलम देवी, सुमिता देवी, पुष्पा देवी, चमेली देवी, विद्या देवी, सतीश ठाकुर, आदि सदस्यों ने भी विभिन्न विकास कार्यो पर चर्चा की और विभागों से लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।
 
जिला विकास अधिकारी एवं सचिव जिला परिषद अभिषेक मित्तल ने बैठक का संचालन करते हुए सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि बैठक में जितने भी मामले सदस्यों द्वारा रखे गए हैं उनका समयबद्ध निपटारा किया जाए।

Leave a Comment