Sirmaur : राजगढ़ में 10.6 ग्राम चिट्टे सहित कार सवार महिला व पुरुष गिरफ्तार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Sirmaur : ऑल्टो K10 नंबर CH01AZ2096 से 10.6 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद

जिला Sirmaur की SIU टीम ने सोमवार देर रात एक विशेष अभियान के तहत राजगढ़ में होटल पीच वैली के पास से एक ऑल्टो K10 नंबर CH01AZ2096 से 10.6 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया है। इस दौरान टीम ने मौके पर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

आरोपियों की पहचान अजय कुमार उम्र 35 वर्ष  पुत्र लायक राम, निवासी गांव करगनु सनोरा, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर और गुलशन उम्र 29 वर्ष पत्नी विनय वर्मा, निवासी गांव कोटली, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई किन लोगों तक होनी थी। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

Leave a Comment