Sirmaur : हरिपुरधार में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन,  गोवंश हत्या को लेकर हिंदू संगठनों का आक्रोश जारी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Sirmaur : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Sirmaur जिला के सीमावर्ती क्षेत्र पावटा साहिब में सामने आए गौ हत्या मामले को लेकर हिंदू संगठनों का आक्रोश लगातार जारी है आज Sirmaur जिला के हरिपुरधार में रुद्र सेना देवभूमि हिमाचल के बैनर तले हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने रोष रैली निकाली। रैली के बाद हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और प्रदेश की राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर गौ हत्या को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग उठाई है।

 रुद्र सेना देवभूमि हिमाचल के इकाई अध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने बताया कि पांवटा साहिब में गौ हत्या का मामला सामने आना निंदनीय है और इससे पहले भी जिला में इस तरीके के मामले सामने आ चुके हैं ऐसे में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है साथ ही सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग  संगठन द्वारा ज्ञापब भेजकर की जा रही है।

 प्रदर्शन में शामिल जिला भाजपा के प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश के शांत माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है और हत्या को अंजाम देना बेहद निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन द्वारा नायब तहसीलदार के जरिए राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर एक सख्त कानून लाने की मांग की जा रही है जिसमें गौ हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है।

Leave a Comment