Sirmaur यूथ एंड कल्चरल क्लब : विजेता टीम को 2 लाख और ट्रॉफी से किया जाएगा सम्मानित
7 से 16 फरवरी तक चौगान मैदान नाहन में Sirmaur प्रीमियर लीग सेशन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर सिरमौर यूथ एंड कल्चरल क्लब के पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए।

मीडिया से बात करते हुए Sirmaur यूथ एंड कल्चरल क्लब के पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला सिरमौर की सबसे शानदार व आकर्षक इनाम वाली क्रिकेट प्रतियोगिता सिरमौर प्रीमियर लीग सेशन 2 का आयोजन किया जा रहा है।
7 से 16 फरवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में पहली बार नॉकआउट सिस्टम ना अपना कर लीग सिस्टम से यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 2 लाख रुपए और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 1 लाख रुपये और ट्रॉफी इनाम के तौर पर दी जाएगी इसके अलावा लाखों के कई अन्य आकर्षक इनाम भी प्रतियोगिता के दौरान दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि खेलो भरपूर रहो नशे से दूर, खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के दौरान युवाओं के आइकॉन पदम श्री अवार्डी पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान अजय ठाकुर, क्रिकेट केयर रंजीत खिलाड़ी संग्राम सिंह, ऋषि धवन और हरियाणा के समाजसेवी उपेंद्र राणा आदि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान ज्योति में बाहर से पहुंचेगी उनके रहने आदि की व्यवस्था क्लब की ओर से की जाएगी।