Sirmaur : मार्च माह में आयोजित होंगे परिवार नियोजन कैम्प : डॉ.जैन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Sirmaur : सीसी/ओपी/आईयूडी, प्रजनन  स्वास्थ्य जांच सेवाएं उपलब्ध की जाएगी

नाहन, 27 फरवरी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी Sirmaur डॉ. अमिताभ जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिला में मार्च, 2025 में विशेष परिवार नियोजन कैंप आयोजित किए जायेंगे, जिसमें स्थाई परिवार नियोजन के अतिरिक्त सीसी/ओपी/आईयूडी, प्रजनन  स्वास्थ्य जांच इत्यादि सेवाएं उपलब्ध की जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह कैम्प सीविल अस्पताल सराहां में 4 मार्च को, सीविल अस्पताल शिलाई में 11 मार्च, सीविल अस्पताल राजगढ़ में 17 मार्च, सीविल अस्पताल ददाहु में 22 मार्च व सीविल अस्पताल पांवटा साहिब में 6, 13, 20 व 27 मार्च को आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Comment