Sirmaur Police : 613 महिला अभ्यर्थी रही असफल
जिला Sirmaur की पुलिस लाईन नाहन मे महिला व पुरुष के आरक्षी पद हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक गुरु देव शर्मा की अध्यक्षता मे शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक माप दंड परीक्षा हेतु पुलिस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे 11 फरवरी से 14 फरवरी तक महिला आरक्षी पद हेतु शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक माप दंड परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

सिरमौर पुलिस से प्रेस नोट के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 1100 महिला अभ्यर्थीयों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ऐड्मिट कार्ड जारी किए गए थे जिनमे से कुल 769 महिला अभ्यर्थीयों ने भाग लिया ।

शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक मापदंड परीक्षा के दौरन 156 ने यह परीक्षा पास की है तथा 613 महिला अभ्यर्थी परीक्षा पास करने मे असफल रही ।