Sirmaur : मतदाताओं को मत देने के लिए किया जा रहा प्रेरित
Sirmaur के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में उम्र अठारह पूरी है, मत देना बहुत जरूरी है संदेश के साथ 59- स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से सभी मतदाताओं को चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जा रहा है । उपमण्डल शिलाई की स्वीप जागरूकता टीम की नोडल अधिकारी मनीषा व रीबा द्वारा उपमण्डल के सभी पंचायतो मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।
Sirmaur के ग्राम पंचायत कोटी बौंच़ मे वीरवार को स्थानीय जनता को मतदान के बारे मे जागरूक किया गया । इस जागरूकता अभियान मे स्वीप नोडल अधिकारी मनीशा व रीबा ने निर्वाचन विभाग का संदेश अपने परिवार व आस-पड़ोस मे साझा करने के लिए प्रेरित किया । उन्होने सभी मतदाताओं को मतदान मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया ।
इस जन जागरूकता अभियान में लोगों को देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु आगामी लोकसभा चुनाव में 1 जून 2024 को वोट जरूर डालने की अपील की जा रही है । शिलाई करेगा शत प्रतिशत वोट थीम के साथ लोगों से मतदान प्रक्रिया में जोर-शोर से भाग लेने की अपील की जा रही है तथा वोटिंग, लोकतंत्र संबंधी दिलचस्प वाक्य व कहानिया भी युवा मतदाताओं व महिला मतदाताओं को सुनाई जा रही है ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत कोटी बौंच मे लगभग 45 लोगो ने स्वीप जागरूकता अभियान मे भाग लिया । इसी कड़ी मे दिनांक 30/03/2024 ग्राम पंचायत रास्त मे स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी 59-शिलाई विधानसभा क्षेत्र सुरेन्द्र मोहन ने लोगो से स्वीप कार्यक्रम मे भाग लेने तथा आगामी लोकसभा चुनाव मे वोट देने की अपील की है ।