HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मिंजर मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, किसी स्टाल पर नहीं होगी बिक्री

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

चम्बा : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान इस बार किसी भी स्टाल पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पदार्थों  बिक्री नहीं होगी। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी निगरानी के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, नगर परिषद और चम्बा उपमंडलीय प्रशासन के अधिकारी कार्यवाही सुनिश्चित बनाएंगे।

डीसी अपूर्व देवगन ने मिंजर मेला-2023 के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न उपसमितियों के संयोजकों के साथ डीसी कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जारी किए। उन्होंने सभी उपसमिति संयोजकों से विभिन्न व्यवस्थाओं को समयबद्ध सुनिश्चित बनाने को कहा। 

मिंजर मेला-2023 की थीम क्लीन चम्बा-ग्रीन चम्बा होगी। इसके तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा के दौरान डीसी ने उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण एवं कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग को फूड सेफ्टी, तम्बाकू फ्री अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के साथ चम्बा चौगान में सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए व्यवस्था करने को कहा गया। इसके अलावा मिंजर वितरण एवं शोभा यात्रा उपसमिति, आवास उपसमिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम उपसमिति, प्रकाश एवं सजावट सहित विभिन्न 11 विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।