HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू, SP सिरमौर ने किया शुभारंभ

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नाहन: एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने आज नाहन शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित की जा रही महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।

इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने आयोजिकों को बधाई दी और कहा कि नशे के खिलाफ संदेश देने के मकसद से आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता काफी महत्वपूर्ण है जिसके लिए उन्होंने आयोजकों को बधाई भी दी ।  उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि खुद भी नशे से दूर रहे और समाज को भी नशे के बारे में जागरूक करें। गौर हो कि खेलेंगा युवा नशे से दूर रहेगा युवा थीम के साथ 8 दिसंबर को शुरू हुई यह प्रतियोगिता 13 दिसंबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य की टीमें भी हिस्सा ले रही है।

इस दौरान क्लब के फाउंडर सदस्य सुरेंद्र हिंदुस्तानी,क्लब के अध्यक्ष भीम चौहान  ,महासचिव अजय नेगी, कोषाध्यक्ष करुणेंद्र सिंह ठाकुर ,अनिल ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।