पंजाबी गायक Sidhu Moosewala की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी Sidhu Moosewala के पिता बलकौर सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
Sidhu Moosewala के पिता बलकौर सिंह ने अपने नन्हें बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।
पंजाबी गायक Sidhu Moosewala की माता चरण द्वारा फिर से बेटे को जन्म देने से हवेली में फिर से जश्न का माहौल है। 58 वर्ष की उम्र में चरण कौर ने बेटे को जन्म देने के लिए आईवीएफ तकनीक का इस्तेमाल किया है।
गौरतलब है कि Sidhu Moosewala की 29 मई 2022 को कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी । इसमें Sidhu Moosewala और उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे । तुरंत ही सिद्धू मूसेवाला समेत तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिद्धू मूसेवाला को मृत घोषित कर दिया। सिद्धू मूसेवाला और उनके साथियों पर 30 राउंड की फायरिंग की गई थी।
सिद्धू मूसेवाला ने अपने करियर की शुरुआत एक सॉन्ग राइटर के रूप में की थी। उन्होंने License गाने के लिरिक्स लिखे थे। सिद्धू मूसेवाला इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन उन्हें म्यूजिक का भी बहुत शौक था। सिद्धू मूसेवाला ने कॉलेज के दिनों से ही म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था। सिद्धू मूसेवाला को सबसे ज्यादा चर्चा उनके गाने So High के लिए मिली। 2018 में उन्होंने अपना पहला एल्बम PBX 1 रिलीज किया।
Also Read : Sidhu Moosewala के माता-पिता के घर आने वाली है खुशखबरी, माँ चरण कौर गर्भवती ! https://rb.gy/ou3yit
- Sirmaur : 5वीं शहीद समीर मेमोरियल वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित, 30 टीमें लेंगी हिस्सा
- Dr. Rajeev Bindal बोले टॉयलेट पर टैक्स लगाना दिमागी अस्वस्थता की निशानी है
- कांग्रेस राज में पत्तल में ही छेद, पैसा आता तो है पर जाता किधर है कोई हिसाब नहीं : JP Nadda
- Sirmaur : अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी सिरमौर ने निकाला जिला रेडक्रास सोसाईटी का रैफल ड्रा
- The Scholars’ Home : अभिषेक शर्मा बने विद्यालय के नए प्राचार्य, कई प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर किया है कार्य