HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

उत्तराखंडः अपने बयान के लिए श्वेता माहरा ने मांगी माफी, जानें क्या कहा

By Alka Tiwari

Published on:

shweta mahra

Summary

उत्तराखंड की मशहूर लोक कलाकार श्वेता माहरा का बीते दिनों भू-कानून को लेकर दिया गया एक बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस बयान के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था। जिसके बाद श्वेता माहरा ने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ...

विस्तार से पढ़ें:

उत्तराखंड की मशहूर लोक कलाकार श्वेता माहरा का बीते दिनों भू-कानून को लेकर दिया गया एक बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस बयान के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था। जिसके बाद श्वेता माहरा ने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली है।

श्वेता माहरा ने मांगी माफी

श्वेता माहरा ने बीते दिनों भू-कानून को लेकर दिए अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि राज्य आंदोलनकारी जिन्होंने भूमि कानून के लिए लड़ाई लड़ी है। उनके प्रति मेरा बहुत सम्मान है और चूंकि मुझे पता है कि उन लोगों की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है। अतः मैं माफी मांगती हूं।

भू-कानून की आड़ में आ रहे थे अमर्यादित कमेंट

श्वेता माहरा ने कहा है कि उन्होंने नल्ला बेरोजगार शब्द उनके लिए कहा जो मुझे परेशान कर रहे थे या धमकी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जो शब्द कहे वो उत्तराखंड की जनता के लिए नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए थे, जो भू-कानून की आड़ में अमर्यादित कमेंट कर रहे थे। जो लोग ट्रोल कर रहे थे, वो आंदोलन का हिस्सा भी नहीं है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।