HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शुभमन गिल अस्पताल से होटल पहुंचे, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर हो चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी उनका खेलना मुश्किल है। अगर भारत अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत हासिल करता है तो गिल लंबे समय ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर हो चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी उनका खेलना मुश्किल है। अगर भारत अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत हासिल करता है तो गिल लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं।

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने पहला मैच भले ही जीत लिया हो, लेकिन भारतीय टीम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गिल का प्लेटलेट काउंट 1,00,000 से कम हो जाने के बाद आठ अक्तूबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गिल डेंगू से पीड़ित हैं और उनके खून में प्लेटलेट की कमी हो गई थी। इसके बाद उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह अस्पताल से वापस होटल आ चुके हैं और रिकवर कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी उनके खेलने की संभावना बेहद कम है। 

डेंगू से उबरने में आमतौर पर 7-10 दिन लगते हैं, लेकिन गिल के सामने असली चुनौती मैच फिट होने की होगी। हालांकि, 19 अक्तूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच तक वह आसानी से फिट हो सकते हैं। 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान और 14 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गिल का खेलना मुश्किल है। दोनों मैच में ईशान किशन अच्छा प्रदर्शन करते हैं

विश्व कप लंबा टूर्नामेंट है और वह उमस भरी गर्मी में 100 ओवर का मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है। खासकर गिल जैसे खिलाड़ी के लिए, जो 50 ओवर फील्डिंग करने के साथ लंबी पारी खेलते हैं कई बार 80-90 ओवर तक मैदान में रहते हैं।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !