HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू, उपायुक्त ने श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को दिखाई हरी झंडी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

कुल्लू : 7 जुलाई से श्रीखंड महादेव की यात्रा शुरू हो गई है। उपायुक्त कुल्लू एवं श्रीखण्ड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोश गर्ग ने निरमंड के सिंघगाड से यात्रा की शुरूआत करते हुए 50 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने सिंघगाड में ...

विस्तार से पढ़ें:

कुल्लू : 7 जुलाई से श्रीखंड महादेव की यात्रा शुरू हो गई है। उपायुक्त कुल्लू एवं श्रीखण्ड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोश गर्ग ने निरमंड के सिंघगाड से यात्रा की शुरूआत करते हुए 50 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने सिंघगाड में पूजा अर्चना व हवन में भाग लेकर यात्री की मंगलकामनाएं की। उन्होंने श्रद्धालुओं को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि यात्रा के दौरान ट्रस्ट द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित हो सके।

उपायुक्त ने इस दौरान यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से कूड़ा-कचरा विशेषकर प्लास्टिक का कचरा जंगल में न फेंकने का आग्रह किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से प्लास्टिक का कचरा अपने साथ वापिस लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 7 से 20 जुलाई तक चलेगी। यह यात्रा विश्व की कठिनतम यात्राओं में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की से यात्रा से संबंधित दिशा निर्देश और नियम जारी किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई पेश न आए।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा श्रीखण्डयात्रा को सफल बनाने व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिंघगाड, थाचड़ू, कुंषा, भीम डवारी व पार्वती बाग में 5 बेस केम्प स्थापित किए गए हैं। यात्रा क्षेत्र को पांच सेक्टरों में निरमंड से श्रीखण्ड तक बांटा गया है। पांचों स्थानों पर सेक्टर ऑफिसर की तैनाती की गई है। इनके नेतृत्व में सभी बेस केम्प में चिकित्सक, पैरा मेडिकल टीम सहित, रेस्क्यू, पुलिस व जिला प्रशासन की टीमें तैनात की गई है। आशुतोष गर्ग ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने व श्रद्धालुओं की सहायता के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं सबद्ध खेल संस्थान के राहत व बचाव कार्य में प्रशिक्षित 16 सदस्यों का दल तैनात किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि श्रीखण्ड यात्रा को जाने के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होनें जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक 4000 से अधिक श्रद्धालु ने यात्रा के लिए पंजीकरण किया है। इसके अलावा सिंघगाड में ऑफ़लाइन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है। श्रद्धालुओं को मेडिकल जांच के बाद ही यात्रा पर जाने दिया दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीखण्ड यात्रा के लिए सांय 5 बजे के बाद किसी भी श्रद्धालु को नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से रात्रि के समय यात्रा न करने का आग्रह किया।