11 नवम्बर को Shri Renuka Ji मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री
जिला सिरमौर के अंतरराष्ट्रीय Shri Renuka Ji मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मेले में मुख्यमंत्री सहित देवताओं के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व रेणुका विकास बोर्ड सहित सभी विभाग मुस्तैदी से मेले की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आने वाले 11 नवम्बर से शुरु हो रहे रेणुका मेले के मध्यनजर स्थानीय गिरी नदी पर अस्थाई पुल व देवताओं के लिए पंडाल तैयार कर लिया गया है।
गिरी नदी के एक छौर पर अस्थाई पुल स्थापित करके श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा बहाल कर दी गई है। श्रद्धालु इस पुल से होकर शॉर्टकट मार्ग से मेले में पहुंच सकेंगे। मेले के दौरान सभी वाहनों को भी स्थानीय गिरी नदी के तट पर ही पार्क किया जाऐगा।
Also read : Shri Renuka Ji मेला अवधि के दौरान मांस व मछली की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध
इसके साथ ही देवताओं के पड़ाव के लिए अस्थाई पंडाल भी गिरी नदी के तट पर ही तैयार किया जाऐंगा। जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने गिरी नदी किनारे एक बड़े भूभाग को मेले के आयोजन के लिए तैयार कर लिया है। यहीं से ही मुख्यमंत्री देवताओं की रवानगी करके मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
उधर, लोक निर्माण विभाग ददाहू में गिरीपुल को नया रूप देने के साथ-साथ देव मार्गों की सफाई व सड़कों आदि की मरम्मत के कार्य में जुटा हुआ है। Shri Renuka Ji विकास बोर्ड ने मंदिरों की साज सज्जा व रंग रोगन आदि के कार्य को पूर्ण कर लिया है। भगवान परशुराम के नवीन मंदिर तक पहुंचाने के लिए नए मार्ग का निर्माण भी किया जा रहा है। कलाकारों के लिए रेणु मंच पर दो अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण किया गया है।
उधर, संत महात्माओं के आश्रमों में भी श्रद्धालुओं के ठहरने की विशेष व्यवस्था व आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। जहां श्रद्धालुओं के सोने के लिए पराली का बिछौना बिछाया गया है। जिससे कि ठिठुरती सर्दी के दौरान श्रद्धालुओं को ठंड से निजात मिल सके। वहीं मेले के मध्यनजर संत महात्माओं का आगमन भी शुरु हो गया है। जिससे की मेले के दौरान उन्हें स्थाई ठिकाना मिल सकें।
रेणुका विकास बोर्ड के सीईओ भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि Shri Renuka Ji मेले की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। 10 नवंबर से पूर्व ही सभी तैयारियों को पूर्ण करके व्यवस्थाओं को मुर्हूत रुप दिया जाएगा।