HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

श्री रेणुका मेला खेल प्रतियोगिता: महिला कबड्डी टीम शिलाई ने जींद को 60:34 से हराया

By Kanwar Thakur

Published on:

Summary

अतिरिक्त उपायुक्त ने मेला परिसर में लगाई गई प्रदर्शनियों का किया अवलोकन अखण्ड भारत टीम(नाहन)/रेणुका : – अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका मेला 2021 के चौथे दिन खेल में महिला वर्ग कबड्डी का फाइनल मैच स्पोर्ट्स अकैडमी शिलाई बनाम महारानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लूदाना जींद हरियाणा के बीच हुआ मैच मुख्य आकर्षण ...

विस्तार से पढ़ें:

अतिरिक्त उपायुक्त ने मेला परिसर में लगाई गई प्रदर्शनियों का किया अवलोकन

अखण्ड भारत टीम(नाहन)/रेणुका : – अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका मेला 2021 के चौथे दिन खेल में महिला वर्ग कबड्डी का फाइनल मैच स्पोर्ट्स अकैडमी शिलाई बनाम महारानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लूदाना जींद हरियाणा के बीच हुआ मैच मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। महिला वर्ग कबड्डी का फाइनल मैच में शिलाई की टीम 60ः34 से विजयी प्राप्त की है।

श्री रेणुका मेला खेल प्रतियोगिता: महिला कबड्डी टीम शिलाई ने जींद को 60:34 से हराया

प्रातः कालीन आयोजित की गई खेल गतिविधियों में सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा उपस्थित रहीं। महिला वर्ग में कबड्डी के 4 मैच आयोजित किए गए तथा पुरुष वर्ग में वॉलीबॉल व कबड्डी के मैच खेले गए।

श्री रेणुका मेला खेल प्रतियोगिता: महिला कबड्डी टीम शिलाई ने जींद को 60:34 से हराया

खेलों के आयोजन के साथ-साथ भाषा कला व संस्कृति विभाग के सौजन्य से दो दलों जिनमें माँ बाला सुंदरी रतन वादक सांस्कृतिक दल काँटी मशवा पांवटा साहिब तथा दया राम वाद्य दल बकरास शिलाई के कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति भी दी गई।

श्री रेणुका मेला खेल प्रतियोगिता: महिला कबड्डी टीम शिलाई ने जींद को 60:34 से हराया

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अतिरिक्त उपायुक्त ने मेला परिसर में लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। उपमंडल अधिकारी नाहन एवं सदस्य सचिव श्री रेणुका जी विकास बोर्ड रजनेश कुमार व तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान भी उपस्थित रहे।