शिमला : राजधानी की लाइफ लाइन सर्कुलर रोड को भूस्खलन के खतरे के चलते मंगलवार शाम बंद कर दिया गया। होटल महामाया के पास वाहनों की आवाजाही रोकने के बाद लोकल बसें वैकल्पिक रूट से चलाई जा रही हैं। पुराने बस अड्डे से खलीनी, बीसीएस, मैहली, पंथाघाटी, जुन्गा रूट की बसें वाया टूटीकंडी बाईपास चलाई गईं। पुराने बस अड्डे की ओर आ रही बसें घोड़ा अस्पताल बस स्टॉप से वापस भेज दी गईं। पुराने बस अड्डे से छोटा शिमला, नवबहार, संजौली, ढली रूट पर चलने वाली बसें वाया लक्कड़ बाजार आईजीएमसी रवाना की गईं।
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला लोकल विनोद शर्मा ने बताया कि कार्ट रोड बंद होने के बाद लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन के आदेशों पर आगामी निर्णय लिया जाएगा। एहतियातन दीवार पर खड़े एक पेड़ को गिरा दिया गया है। इस दौरान विद्युत आपूर्ति बंद रखी गई। भूस्खलन के खतरे को देखते हुए गंज में पार्किंग को खाली करवा दिया गया है। लिफ्ट बस स्टॉप पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को वापस भेजा गया।
वहीं, हाईकोर्ट के नीचे लोग बसों का इंतजार करते रहे। देर शाम तक बसें नहीं मिलने से परेशानी झेलनी पड़ी। डंगे को ढहने से बचाने के लिए तिरपाल से ढका गया है। रात को प्रशिक्षु नर्सें और आम लोग पैदल ही गंतव्य की ओर रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार गंज सड़क पर जो पुराना डंगा अब सर्कुलर रोड पर धंस रहा है, उसी पर बीते साल नगर निगम ने स्मार्ट सिटी मिशन से लाखों रुपये खर्च कर ओपन जिम पार्क बना दिया था। अप्रैल में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से इसका उद्घाटन करवाया गया। लेकिन चंद दिन बाद बारिश के कारण पुराने डंगे पर बना यह पार्क धंस गया। नगर निगम ने आनन-फानन में पार्क में लगाए जिम उपकरण हटा दिए। स्थानीय पार्षद सुषमा कुठियाला ने निगम से यहां नया डंगा लगाने को कहा। निगम ने तर्क दिया कि यह पुराना डंगा लोक निर्माण विभाग का है।
नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि यह पुराना डंगा लोक निर्माण विभाग का है। विभाग को ही इसके काम के लिए कहा गया था।