HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शिमला: आग की भेंट चढ़ा अढ़ाई मंजिला मकान, लाखों का नुक्सान

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : नेरवा से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हलाऊ के गांव शलन के साथ बांगेवली नामक जगह पर एक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार मकान शिक्षा विभाग में जेबीटी के पद पर तैनात मोहन आक्टा पुत्र ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : नेरवा से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हलाऊ के गांव शलन के साथ बांगेवली नामक जगह पर एक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हो गया।

जानकारी के अनुसार मकान शिक्षा विभाग में जेबीटी के पद पर तैनात मोहन आक्टा पुत्र धनी राम निवासी गांव शलन का है, जिसमें 18 से 20 कमरे थे। उक्त मकान हाल ही में बनाया गया था। अभी कुछ समय पहले ही मोहन आक्टा परिवार सहित इस नए मकान में शिफ्ट हुए थे। उक्त मकान में बीती शाम करीब 5 बजे अचानक आग लग गई। इस घटना में कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ लेकिन मकान तथा मकान में रखा हुआ सामान जल कर नष्ट हो गया है।

घटना में 80 लाख के करीब का नुक्सान हुआ बताया जा रहा है। वहीं आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।