HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

शिमला : रेस्तरां में हुए धमाके की जांच के लिए SIT गठित, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : मिडल बाजार में शिवमंदिर के समीप हिमाचली रसोई रेस्तरां के अंदर मंगलवार शाम हुए धमाके की जांच के लिए एएसपी मुख्यालय सुनील नेगी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर दी गई है। एसआईटी में थाना प्रभारी सदर, एक इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी और फोरेंसिक विशेषज्ञ भी है। टीम सात दिनों में घटना के हर पहलू पर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट देगी, वहीं पुलिस की ओर से भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर अपने सुझाव भी देगी। फोरेंसिक टीम प्रत्यक्षदर्शियों व घायलों के दर्ज बयानों के मुताबिक धमाका एलपीजी गैस के रिसाव के कारण एकत्र गैस को चिंगारी मिलने के कारण हुआ। पुलिस की अब तक की गई जांच में यह खुलासा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने इस पूरी घटना को लेकर मीडिया से अब तक हुई जांच और कार्रवाई को सांझा किया। कहा कि धमाके से एक की मृत्यु हो गई, जबकि 13 घायलों में से आठ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पांच उपचाराधीन हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि हिमाचली रसोई नाम के रेस्तरां के छोटे किचन में गैस रिसाव हुआ, वहां ऑटो कट डीप फ्रिजर में चिंगारी होने से गैस ने आग पकड़ी और जोर का धमाका हुआ।  पूरे शहर में लोगों की जान की सुरक्षा के लिए ढाबों, रेस्तरां में किस तरह के सुरक्षा इंतजाम और सावधानी होनी चाहिए, इसको लेकर भी पुलिस सुझाव देगी।

पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि उनके कार्यालय से उपायुक्त शिमला और नगर निगम को एक पत्र लिखकर पूरे भवन की स्ट्रक्चरल स्थिरता की जांच पूरी कर क्लीयरेंस देने और सील किए गए क्षेत्र के क्षतिग्रस्त हुए भवनों में बिजली, पानी की व्यवस्था किए जाने के बाद ही यहां कारोबार करने की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में अब तक गैस रिसाव ही धमाके का कारण है। क्योंकि इस घटना में एक जान गई है और 13 लोग घायल हुए हैं, इसलिए पुलिस में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें पता लगाया जाएगा कि किस स्तर पर चूक रही।

मिडल बाजार में हुए धमाके की घटना के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सुबह 10:00 बजे घटना स्थल का दौरा किया और क्षतिग्रस्त भवनों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने नगर निगम को इन भवनों की संरचनात्मक स्थिरता को चैक कर रिपोर्ट देने को कहा। इसके बाद ही यहां कारोबार करने को भवनों को खोले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को सील किया गया, जिससे किसी की जान को और खतरा न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर गैस रिसाव और उसके बाद धमाका होना ही कारण सामने आ रहा है। पुलिस महानिदेशक ने मिडल बाजार और माल रोड पर क्षतिग्रस्त हुए दुकानों और घरों का बारिकी से जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--