HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Shimla से पर्यटकों को मनाली लेकर गए टैक्सी चालक की हत्या, पंजाब के 2 आरोपी गिरफ्तार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Shimla : अभी तक नहीं मिला है शव 

Shimla से मनाली 2 सवारियों को लेकर गए टैक्सी चालक के मामले में आरोपियों ने पैसों के लालच में खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला है। मनाली से वापस लौटते समय एक ढाबे में चाय पीने के दौरान हुई बातचीत और टैक्सी चालक के पास पैसे होने की बात का आरोपियों को पता चला, जिस पर उन्होंने टैक्सी को अपने कब्जे में ले लिया। उनमें से एक व्यक्ति टैक्सी चलाता रहा, जबकि दूसरे ने टैक्सी चालक का गला घोंट दिया। अब उसका शव कहां है, इसके लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। 

Shimla से पर्यटकों को मनाली लेकर गए टैक्सी चालक की हत्या, पंजाब के 2 आरोपी गिरफ्तार

अंदेशा जताया जा रहा है कि टैक्सी चालक का शव कीरतपुर नहर में फैंका गया है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को लुधियाना से शनिवार सुबह 10 बजे हिरासत में लिया है, जिन्हें शाम के समय जिला बिलासपुर के बरमाणा पुलिस थाना में लाया गया है। आरोपियों में जसकरण पुत्र जगदीप और गुरमीत पुत्र फतेह सिंह दोनों निवासी गांव गुरम डाकघर दहलों लुधियाना शामिल हैं, जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करेगी।

Also Read : Shimla : मानसून की पहली बारिश ने मचाई तबाही, मलबे की चपेट में आए वाहन

जानकारी के अनुसार हरिकृष्ण पुत्र बाबू राम निवासी गांव डोलरू डाकघर डोली तहसील रामशहर जिला सोलन 24 जून को Shimla के ताराहाल से मनाली के लिए 2 सवारियों को लेकर गए थे। उनसे बात न होने पर उनके पुत्र देशराज ने अपने पिता के साथ अनहोनी का अंदेशा जताते हुए सदर थाना Shimla में जीरो एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है, जिसके मुताबिक गुरमीत और जसकरण जीत सिंह ने नम्होल तथा क्यारड़ा भराड़ीघाट के बीच उसके पिता को मार डालने के इरादे से गायब किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shimla में जीरो एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद पुलिस थाना बरमाणा में मामला दर्ज हुआ और पुलिस जांच में जुट गई। डी.एस.पी. मदन धीमान की अगुवाई वाली टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में यह सामने आया है कि इन दोनों आरोपियों ने पैसों के लालच में इस कृत्य को अंजाम दिया है। हालांकि टैक्सी भी लुधियाना में बताई जा रही है, जिसे बरमाणा पुलिस अपने कब्जे में लेगी और टैक्सी चालक के शव को पंजाब के कीरतपुर नहर में फैंकने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस बाबत पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

--advertisement--

एस.पी. बिलासपुर विवेक चहल ने कहा कि 2 आरोपियों को लुधियाना से हिरासत में लेकर पुलिस थाना बरमाणा लाया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही बॉडी के बारे में खुलासा होगा। अभी तक बॉडी नहीं मिली है और पुलिस मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।