HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शिमला : शादी से लौटते वक्त खाई में गिरी कार, एक की मौत, 4 घायल

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : शुक्रवार देर रात एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक की मौत हुई है, जबकि 4 घायल हुए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। हादसा शादी समारोह से लौटते समय हुआ। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हादसा शिमला के चौपाल ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : शुक्रवार देर रात एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक की मौत हुई है, जबकि 4 घायल हुए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। हादसा शादी समारोह से लौटते समय हुआ।

पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हादसा शिमला के चौपाल धार चांदना में हुआ। एक गाड़ी (HP08C 0133) 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में एक ही गांव के 5 लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई।

सड़क दुर्घटना में मेघराज नामक व्यक्ति की मौत हुई। जगदीश, शरैय, राय सिंह, रिपू दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैं। सभी चौपाल के धार चांदना गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। दुर्घटना का कारण गाड़ी का स्किड होना माना जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उपमंडल चौपाल की कुपवी तहसील के अंतर्गत आने वाले धार चांदना में एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और करीब 200 मीटर खाई में जा गिरी। इसमें सवार सभी लोग गांव बाग (कुपवी) में शादी समारोह से वापस अपने गांव धार चांदना आ रहे थे, लेकिन धार चांदना पहुंचने से पहले ही गाड़ी धार कैंची के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।