HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Shimla : सरकारी गाड़ी ने कुचली सड़क किनारे सोई तीन वर्षीय बच्ची, IGMC में बच्ची ने तोडा दम 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Shimla : झारखंड के प्रवासी मजदूर की इकलौती बेटी थी मृतक बच्ची 

Shimla : राजधानी में सरकारी गाड़ी की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान नैंसी पुत्री नागेंद्र झारखंड निवासी के तौर पर हुई है। मृतक मासूम प्रवासी मजदूर की इकलौती बेटी थी। प्रारंभिक जांच के मुताबिक सरकारी गाड़ी हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय रजिस्ट्रार जनरल के नाम से दर्ज है। पुलिस गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Shimla : सरकारी गाड़ी ने कुचली सड़क किनारे सोई तीन वर्षीय बच्ची, IGMC में बच्ची ने तोडा दम 

 

घटना शुक्रवार दोपहर छोटा Shimla थाना के तहत बैनमोर वार्ड की है। पुलिस के मुताबिक प्रवासी मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे। मजदूर नागेंद्र ने तीन साल की बेटी को सड़क किनारे सुलाया था। इसी दौरान करीब 12:30 बजे शिल्ली चौक-राजभवन प्रतिबंधित सड़क पर सरकारी गाड़ी गुजर रही थी।

एक निजी होटल के समीप यह हादसा पेश आया। गाड़ी की चपेट में आने से बच्ची लहूलुहान हो गई। हादसे के बाद चालक बच्ची को इलाज के लिए आईजीएमसी Shimla लाया गया। लेकिन उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shimla Mall Road Murder : युवक की हत्या का आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, SDM का घेराव, परिजनों ने शव ले जाने से किया इंकार 

--advertisement--

उधर, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। छोटा Shimla थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Shimla : सरकारी गाड़ी ने कुचली सड़क किनारे सोई तीन वर्षीय बच्ची, IGMC में बच्ची ने तोडा दम 

Shimla एएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है। इससे पहले साल 2019 में सदर थाना के भराड़ी इलाके में एक पिकअप ने सड़क किनारे सो रही नौ माह की बच्ची को कुचल दिया था। हादसे में उसकी मौत हो गई थी। वह भी प्रवासी मजदूर की बेटी थी। इसके अलावा बीते साल भी पुराने बस स्टैंड और क्रॉसिंग के पास भी बसों की चपेट में आने से दो राहगीरों की मौत हुई थी।