Shimla : नहीं हुआ कोई जानी नुकसान
बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के बीच मल्याणा में पहाड़ी से गिरे पत्थर और मलबे की चपेट में आने से 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जबकि दूसरी घटना Shimla के चमियाना की है, जहां सड़क किनारे पार्क तीन गाड़ियां मलबे की चपेट में आने से दब गई।
हालांकि, इन घटनाओं से किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। मानसून की पहली ही बारिश से Shimla में जगह-जगह भूस्खलन, मलबा आने से भारी नुकसान हुआ है। शहर के मल्याणा, चमियाना, भट्ठाकुफर, मिनी कुफ्टाधार सहित अन्य स्थानों पर बारिश से नुकसान की सूचना है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने प्रवेश कर दिया है। इसके साथ मौसम विभाग ने सूबे में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। 28 जून को भारी वर्षा के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान चलने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान लोगों को एहतियात बरतने खासकर घरों से बाहर निकलने पर सावधान रहने की हिदायत दी गई है।
29 जून से पहली जुलाई तक भी भारी वर्षा का अंदेशा जताया गया है। दो व तीन जून को कहीं-कहीं बिजली चमकने व तूफान चलने की आशंका है। विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने की भी आशंका जताई और गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले लोगों से अपनी मार्ग का पता करने की अपील की है।