HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Shimla Mall Road Murder : युवक की हत्या का आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, SDM का घेराव, परिजनों ने शव ले जाने से किया इंकार 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Shimla : राजधानी शिमला के मालरोड पर पुलिस सहायता कक्ष के सामने ही एक युवक की गंडासे से हत्या मामले को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की दो टीमें  हरियाणा के सिरसा निवासी आरोपी सितेंद्र पाल सिंह की तलाश में जुटी थीं। मंगलवार तड़के सुबह इसे चंडीगढ़ ...

विस्तार से पढ़ें:

Shimla : राजधानी शिमला के मालरोड पर पुलिस सहायता कक्ष के सामने ही एक युवक की गंडासे से हत्या मामले को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की दो टीमें  हरियाणा के सिरसा निवासी आरोपी सितेंद्र पाल सिंह की तलाश में जुटी थीं। मंगलवार तड़के सुबह इसे चंडीगढ़ से दबोचा गया। 

Shimla Mall Road Murder : युवक की हत्या का आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, SDM का घेराव, परिजनों ने शव ले जाने से किया इंकार 

गौरतलब है कि Shimla मालरोड पर सोमवार रात को चौपाल के धार गांव निवासी मनीष (21) की मालरोड के जीरो डिग्री रेस्तरां में काम करने वाले हरियाणा के रानिया (सिरसा) निवासी सितेंद्र पाल सिंह ने हत्या कर दी थी। आरोपी यहां दिसंबर 2023 से काम कर रहा था। जबकि मनीष मालरोड के एक कैफे में काम करता था।

पुलिस जांच में सामने आया कि रविवार देर रात आरोपी रेस्तरां में चोरी का प्रयास कर रहा था। इस बीच साथ लगते कैफे में सो रहे मनीष को भनक लगी तो वह जाग गया। जैसे ही वह बाहर निकला तो आरोपी ने गंडासे से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। चोरी करते पकड़ा गया तो आरोपी ने मनीष की गर्दन पर गंडासे से वार किया था। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक हत्या की वारदात रविवार रात 1:42 बजे हुई। हमले के बाद मनीष लहूलुहान हालत में मदद के लिए पुलिस सहायता कक्ष तक पहुंचा। 50 मीटर की दूरी पर सहायता कक्षा तक पहुंचते-पहुंचते वह दो जगह गिरा भी।

जिस गंडासे से आरोपी ने हमला किया, उसे वह साथ लाया था। सहायता कक्ष का दरवाजा खोलने के प्रयास में मनीष नीचे गिरा तो गंडासे से दरवाजे का शीशा टूट गया। आवाज सुन बगल के कमरे से पुलिस कर्मी निकले और उसे उपचार के लिए आईजीएमसी Shimla ले गए। यहां उसने दम तोड़ दिया। वह परिवार का इकलौता बेटा था। आईजीएमसी Shimla में मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। मालरोड पर भी उनकी पुलिस से बहस हुई।

 वहीं, रेस्तरां, कैफे सील कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के दोस्त सचिन को हिरासत में लिया है। आरोपी ने रात को वारदात के बाद उक्त युवक को फोन किया था। दूसरी ओर पिता सोहन का कहना है कि पुलिस ने मामले में ढील बरती है।  

Shimla : परिजनों ने किया एसडीएम का घेराव, शव ले जाने से किया इंकार 

मालरोड पर हुए युवक हत्याकांड मामले को लेकर शहर के Shimla माल रोड के कारोबारियों ने मंगलवार को आधा दिन दुकान बंद रखने का फैसला लिया है। सुबह से ही मालरोड की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। सीटू के कार्यकर्ता मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर Shimla आईजीएमसी पहुंचे। Shimla आईजीएमसी में मृतक के परिजनों ने एसडीएम का घेराव किया और शव घर ले जाने से इनकार कर दिया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now