Shimla : खुदाई से पहले गिरा टनल का हिस्सा
Shimla : शकराल-ढली फोरलेन पर संजौली में चलौंठी के समीप निर्माणाधीन टनल के मुहाने पर भारी भूस्खलन हुआ है। जिसके बाद टनल अचानक भरभराकर गिर गई।
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम से ही यहां पत्थर और मिट्टी गिरने की शुरूआत हो गई थी, जिसके बाद टनल में काम कर रहे सभी कर्मचारियों और मशीनरी को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था।
Also Read : Shimla : सचिवालय के बाहर दृष्टिहीन संघ ने किया चक्का जाम, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
जानकारी के अनुसार हाल ही में एनएचएआई ने पहाड़ी की स्टेबलाइजेशन का काम किया था और 400 मीटर लंबी टनल की खुदाई का काम शुरू होना था। खुदाई से पहले ही टनल के ऊपर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया। इससे टनल का मुहाना बंद हो गया। घटना के बाद से मौके पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे स्थिति और भी खतरनाक हो गई है।