HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Shimla में 30 सितम्बर को विभिन्न श्रेणी के 461 पदों के लिए होगा कैंपस इंटरव्यू

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Shimla : आवेदक/आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, Shimla सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलटूरिस्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटिड द्वारा विभिन्न ...

विस्तार से पढ़ें:

Shimla : आवेदक/आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, Shimla सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलटूरिस्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटिड द्वारा विभिन्न पदों के लिए 30 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

Shimla में 30 सितम्बर को विभिन्न श्रेणी के 461 पदों के लिए होगा कैंपस इंटरव्यू

उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष के लिए डिलीवरी एसोसिएट के 30 पद, एफ एंड बी एसोसिएट के 30 पद, ऑपरेशन एसोसिएट ऐट स्टेशन के 10 पद, हाउस कीपर फॉर होटल के 30 पद, एफ एंड बी सर्विस स्टाफ के 50 पद, बाइकर्स फॉर डिलीवरी के 100 पद, ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 3 पद, फ्रंट ऑफिस एसोसिएट के 40 पद, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के 10 पद, टीम लीडर के 2 पद, बाइकर्स के 25 पद, चीफ हेल्पर के 30 पद, टीम लीडर 1 पद तथा कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के 100 पद निकाले गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट कॉमर्स, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, ग्रेजुएट, दसवीं, सिविल इंजीनियरिंग, एमबीए मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट तथा बारहवीं या आईटीआई होना अनिवार्य है।

Also read : Shimla शहर में चलाया जाएगा ‘नो हॅार्न’ अभियान, प्रदेश में बांटी जाएगी ‘नो हॅार्न’ जागरूकता पुस्तिकाएं

उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 30 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूमे सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आवेदक/आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वह संबंधित साईट eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 70097-78328 तथा 80911-03457 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now