HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Shimla में ड्रंक एंड ड्राइव के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान, बैठक में बोले उपायुक्त 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Shimla : उपायुक्त ने की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिला Shimla में ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके। यह बात आज यहाँ उपायुक्त Shimla अनुपम कश्यप ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति ...

विस्तार से पढ़ें:

Shimla : उपायुक्त ने की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

जिला Shimla में ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके। यह बात आज यहाँ उपायुक्त Shimla अनुपम कश्यप ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कही। 

Shimla में ड्रंक एंड ड्राइव के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान, बैठक में बोले उपायुक्त 

उपायुक्त ने कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव के कारण सड़कों पर काफी दुर्घटनाएं सामने आती है। इसी दृष्टि से जिला में इन दुर्घटनाओं को कम करने के उदेश्य से विशेष अभियान चलाया जाएगा।  

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जिस स्थान पर दुर्घटना होती है या दुर्घटना होने की सम्भावना है उस जगह पर क्रैश बैरियर लगाए जायेंगे। वही समतल क्षेत्रों में अत्यधिक गति को रोकने के लिए रम्बल स्ट्रिप्स लगाई जाएँगी ताकि सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके। 

अनुपम कश्यप ने कहा कि Shimla शहर के साथ-साथ पूरे जिला में साइन बोर्ड काफी कम संख्या में लगाए गए है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इस सन्दर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि Shimla शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को जिला में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन्हें ठीक करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस के लिए इंटरलॉक बेरिकेट भी ख़रीदे जायेंगे। 

Shimla में ड्रंक एंड ड्राइव के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान, बैठक में बोले उपायुक्त 

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से निपटने के लिए हमे मशीनों एवं गाड़ियों की अत्यधिक आवश्यकता रहती है। इसी दृष्टि से 2 डेडिकेटेड एम्बुलेंस एवं 04 क्रेन खरीदने के प्रस्ताव को तैयार किया जाएगा। यह डेडिकेटेड एम्बुलेंस ठियोग एवं कुमारसैन क्षेत्र में मुस्तैद रखी जाएँगी ताकि आपातकालीन स्थिति में इनको प्रयोग में लाया जा सके। 

Also Read : Shimla : IGMC गर्ल्स होस्टल की चौथी मंजिल से गिरा युवक, मौत 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उपयुक्त ने कहा कि इन सभी चीजों के साथ-साथ लोगों में सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता होना अत्यधिक आवश्यक है। इस दृष्टि से समय-समय पर जागरूकता अभियान एवं प्रचार सामग्री का भी वितरण किया जाएगा। 

जिला के 10 स्थानों पर स्थापित होंगे एएनपीआर कैमरा : एसपी Shimla

पुलिस अधीक्षक Shimla संजीव कुमार गांधी में बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जिला के 10 स्थानों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरा स्थापित करने का प्रस्ताव है। यह कैमरे जहाँ अत्यधिक गति पर वहां चलाने वाले चालक की पहचान करेंगे, वही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में भी सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शिमला शहर के साथ-साथ अन्य जगहों पर स्पीड मीटर भी स्थापित किये जायेंगे। 

बैठक में लोक निर्माण, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर निगम शिमला एवं एनएचएआई से अधिकारीगण उपस्थित रहे।