HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शिलाई की बेटी रितु नेगी बनी भारतीय महिला कबड्डी की कप्तान, क्षेत्र में खुशी की लहर

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिलाई (कंवर ठाकुर) : जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के शरोग गांव की रितु नेगी भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान चुनी गई है, जिससे समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा व सिरमौर के खेल प्रेमियों ने रितु नेगी को भारतीय कबड्डी टीम ...

विस्तार से पढ़ें:

शिलाई (कंवर ठाकुर) : जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के शरोग गांव की रितु नेगी भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान चुनी गई है, जिससे समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा व सिरमौर के खेल प्रेमियों ने रितु नेगी को भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान चुने जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है। सिरमौर की बेटी अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान चुना जाना, हिमाचल ही नही बल्कि देश के लिए गौरव की बात है।

19वें एशियन गेम के लिए रितु नेगी पंजाब के पटियाला से दिल्ली के लिए निकल गई है। दिल्ली एयरपोर्ट से कल पूरी भारतीय महिला टीम चाइना के लिए सवर्ण पदक जीतने के लक्ष्य लेकर उड़ान भरेगी। 

रितु नेगी एक बेहतरीन कबड्डी राइट कॉर्नर डिफेंडर है, तथा पहले भी जूनियर इंडिया टीम के लिए कप्तानी करके 2011 में मलेशिया से स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है। इसके पश्चात 2018 में 18वीं एशियन गेम्स में भारत के लिए इंडोनेशिया से रजत पदक प्राप्त किया है। 2019 में साउथ एशियन गेम्स में नेपाल से सवर्ण पदक जीता था। 

रितु नेगी 2013 से लगातार भारतीय रेलवे की टीम से खेलती आ रही है, इससे पूर्व वह हिमाचल के लिए कई पदक जीत चुकी है। रितु नेगी राज्य स्पोर्ट्स हॉस्टल बिलासपुर से कबड्डी के गुर रतन लाल ठाकुर के सानिध्य में सीखती रही। रतन ठाकुर का इस खिलाड़ी को तराशने में बहत बड़ा योगदान है। रितु नेगी ने अपने कुल देवता महासू महाराज, अपने माता पिता व गुरुजनों द्वारा उसके भविष्य तराशने के लिए आभार व्यक्त किया है।