HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शिलाई : अंडर 19 बालिका वर्ग खेलकूद  प्रतियोगिता का हुआ आगाज 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिलाई : शिलाई खंड की अंडर 19   बालिका वर्ग खेल कूद  प्रतियोगिता वरिष्ठ माध्यत्मिक मॉडल स्कूल शिलाई के प्रांगण में सोमवार को आरम्भ हो गई है ।  प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा  ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप ...

विस्तार से पढ़ें:

शिलाई : शिलाई खंड की अंडर 19   बालिका वर्ग खेल कूद  प्रतियोगिता वरिष्ठ माध्यत्मिक मॉडल स्कूल शिलाई के प्रांगण में सोमवार को आरम्भ हो गई है ।  प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा  ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया  ।  उसके  बाद  स्कूली छात्राओं ने बन्दे मातरम प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया । 

शिलाई : अंडर 19 बालिका वर्ग खेलकूद  प्रतियोगिता का हुआ आगाज 

कार्यक्रम के दौरान शिलाई स्कूल की छात्राओं ने पहाड़ी रासा प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी  । प्रतियोगिता में शिलाई खंड के 16 स्कूल भाग ले रहे है, जिसमे कंडियारि, टिम्बी, शिलाई, रोहनाट, कोटि बोंच, खड़खाह, जरवा जुनेली, मिल्लाह, नैनीधार सहित 16 स्कुलों के 261  छात्राएँ भाग ले रही है ।  कार्यक्रम को आगे बढाते हुए 16 स्कूलों के छात्रों ने परेड मार्च पास किया ।  मुख्यातिथि ने ध्वजा रोहन कर परेड की सलामी ली  ।

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने आयोजक को बधाई दी ।  उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले तथा रंजिश से न खेलों ।  उन्होंने खेल प्रतिभागियों से नशे से दूर रहने तथा गांव मे नशा के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया  । 

प्रतियोगिता का शुभारंभ कब्बडी के मैच से हुआ जो रावमा द्राविल व बकरास की छात्राओं के बीच खेला गया । रावमा बकरास की छात्राओं ने यह मैच 42-31 से जीता ।  इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी खजान वर्मा,शिलाई स्कूल के प्रभारी रमेशचंद, पंचायत प्रधान  शीला नेगी,जीएस नेगी,जव्हार देसाई,देवेंद्र नेगी, इंदर सिंह चौहान, सहित 16 स्कूल के प्रभारी छात्र व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे  ।