HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शिलाई : सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

By Sandhya Kashyap

Published on:

ACCIDENT

Summary

शिलाई (कंवर ठाकुर): शिलाई में सड़क दुर्घटना का दुःखद मामला सामने आया है। शिलाई-पंदयाठ सड़क पर एचपी 85 0911 आल्टो कार करीब 6 बजे दुर्घटना ग्रस्त हुई है जिसमे दो महिलाओं की मौका पर ही मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में चालक कपिल 25 वर्ष गांव ...

विस्तार से पढ़ें:

शिलाई (कंवर ठाकुर): शिलाई में सड़क दुर्घटना का दुःखद मामला सामने आया है। शिलाई-पंदयाठ सड़क पर एचपी 85 0911 आल्टो कार करीब 6 बजे दुर्घटना ग्रस्त हुई है जिसमे दो महिलाओं की मौका पर ही मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में चालक कपिल 25 वर्ष गांव भटनोल, छुम्मा 65 वर्ष भटनोल, शांति देवी 25 वर्ष घासन, जग्गो देवी 45 भटनोल, इंद्रा देवी 39 वर्ष गांव टिम्बी सहित पांच लोग सवार थे।  हादसे में छुम्मा उम्र 65 वर्ष गांव भटनोल व जग्गो देवी उम्र45 वर्ष गांव भटनोल की मौका पर ही मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद हायरसेंटर रैफर किया गया है।  बताया जा रहा है कि शिलाई-जांवला पीडब्ल्यूडी मार्ग पर अछोटी के समीप जांवला की तीखी कैंची पर गाड़ी अनियंत्रित हो कर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। 

एसएचओ शिलाई प्रीतम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अछोटी के समीप आल्टो गाड़ी की सूचना प्राप्त हुई, जिसमे चालक व चार महिलाओं सहित पांच लोग सवार थे। दो महिलाओं की मौका पर मौत हुई है। चालक व एक महिला की हालत गंभीर है जिनको शिलाई से हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है। एक महिला का अभी शिलाई अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ऑफिस कानूनगो नैन सिंह पटवारी हलका रेखा देवी ने फौरी राहत की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को 25 – 25 हजार रूपए फौरी राहत प्रदान की गई है जबकि घायल व्यक्तियों को 8 जनवरी को राहत राशि प्रदान की जाएगी।