HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शिलाई : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर, दो की मौत, एक घायल

By Sandhya Kashyap

Published on:

CHAMOLI accident

Summary

 शिलाई : गिरिपार क्षेत्र के मस्त भोज में बुधवार को एक ट्रैक्टर के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है । जबकि एक को मामूली चोट आई है । घायलों को उपचार के लिए CHC शिलाई और पांवटा सिविल अस्पताल ले जाया गया ...

विस्तार से पढ़ें:

 शिलाई : गिरिपार क्षेत्र के मस्त भोज में बुधवार को एक ट्रैक्टर के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है । जबकि एक को मामूली चोट आई है । घायलों को उपचार के लिए CHC शिलाई और पांवटा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर दोनों को डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।  

जानकारी के अनुसार 61 वर्षीय  बलवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय नैन सिंह निवासी गांव गुद्दी मानपुर डाकघर शरली मानपुर, तहसील कमरऊ जिला सिरमौर द्वारा पुलिस को शिकायत में बताया कि वह दोगरी बम्बे लाणी में मौजूद था तो समय करीब 11.30 बजे दिन के समय चालक गुमान सिंह पुत्र  जालम सिंह गांव छितली डाकघर शावगा तहसील कमरऊ ने ट्रेक्टर UK16,8481 मे विकासनगर से तुडी लेकर आया था जो ट्रैक्टर से तुडी उतारने के बाद चालक ट्रैक्टर को चलाकर जाखना की ओर जा रहा था कि ट्रैक्टर के पीछे दो व्यक्ति बैठे थे जैसे ही चालक ट्रैक्टर को एक मोड आगे बम्बे लाणी सडक पर पंहुचा तो चालक द्वारा नियंत्रण खो जाने पर ट्रैक्टर सडक से नीचे करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। ट्रैक्टर मे पीछे बैठा एक लडका 15 वर्षीय लक्ष्य पुत्र गीता राम निवासी गांव गुद्दी मानपुर डाकघर शरली मानपुर तहसील कमरऊ सडक मे ही छूट गया जिसे मामूली चोट आई है जबकि चालक व 17 वर्षीय पियूष पुत्र  सुन्दर सिंह निवासी गांव गुद्दी मानपुर डाकघर शरली तहसील कमरऊ नीचे नाले मे चले गए । मौका से चालक गुमान सिंह व पियूष को उपचार के लिए अस्पताल जामना ले गए । प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को  रेफर किया परन्तु रास्ते में ही चालक गुमान सिंह ने दमतोड़ दिया । बाद मे CHC शिलाई अस्पताल में गुमान सिंह का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा अन्तिम संस्कार हेतू वारसान के हवाले किया गया। जबकि पियूष की भी दुर्घटना में अधिक चोटें लगने के कारण पांवटा मे मृत्यु हो गई। 

पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है । हादसे में चालक गुमान सिंह मृतक द्वारा ट्रैक्टर को लापरवाही के कारण चलाने पर पुलिस ने धारा 279,337,304A IPC के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।  उधर ,मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा मानवेंद्र सिंह ने की है ।