शिलाई : राजकीय महाविद्यालय कफोटा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो० दिनेश शर्मा की देखरेख में यह शिविर सात दिन चलेगा। शिविर में 08 छात्र एवं 22 छात्राएं भाग ले रहे हैं।
सात दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अथिति के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य ने शिरकत की। वही विशेष अतिथि के रूप में दाता राम शर्मा (प्रधान, शिक्षक अभिभावक संघ) भी मौजूद रहे। दाता राम शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों को अनुशासन व दृढ़ संकल्प का विचार देकर सभी स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवकों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां भी दी।
वहीं, मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा 7 दिवसीय विशेष शिविर से सीख लेकर उसे अपने जीवन में अमल में लाएं। एनएसएस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि एनएसएस से आपसी सहयोग की भावना पैदा होती है। साथ ही विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में भी किस प्रकार सामंजस्य बिठाकर जीवन को सरल बनाया जाए, ये भी सीखने का मौका मिलता है